सर उठाकर जीने की राह | Jhusi Story



2 साल पहले परिवार में शादी के जबरदस्त दबाव के चलते झूसी में मुझे शादी के लिए एक सुंदर लड़की से मिलवाया गया...
मिलने के बाद लड़की ने मेरी प्राईवेट नौकरी को ले के नापसंद करते हुए मुझे Reject कर दिया...
मैंने खिसियाते हुए बोला कि तुम गलती कर रही हो, देखना 2 साल बाद यही नौकरी और मुझे कितना ऊपर ले जाएगी।
अलबत्ता,
उस समय एक-दो साल बाद उस लड़की की दारागंज में  शादी हो गई जो होनी ही थी।








2 साल बाद, अभी कुछ दिन पहले...


दोस्तों ने बताया कि पावर-हाउस के पास पुलिस वाले Bike वालों का हेलमेट और बाकी कागज चेक कर रहे और न होने पर, नए बढ़े हुवे ट्रैफिक-रेट से तगड़ा चालान काट रहे हैं



बस फिर मैंने घर से हेलमेट और बाकि कागज ले के चल दिया इलाहबाद-यूनिवर्सिटी की तरफ कुछ काम से, 

आगे मैने उसी खूबसूरत लड़की को उसके पति के साथ Brand New Audi कार में बालसन के पास  ट्रैफिक-सिग्नल पर देखा।





उस समय मैं अपनी Bike को किक मार रहा था, क्योंकि उसकी बैटरी काम नही कर रही थी।

उसने अपनी कार से मेरी तरफ देखा, लेकिन Helmet पहने होने से वह मुझे पहचान न सकी, और दूसरी तरफ देखने लगी।
उस समय मुझे *हेलमेट की अहमियत* का दिल से एहसास हुआ।
इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए Helmet हमेशा अवश्य पहने !!
जो आपको सर उठाकर जीने की राह दिखायेगा।।
कभी शर्मिंदगी का एहसास नहीं होने देगा।
एक बात और सिर्फ़ फिल्मों मे ही आशिक़ 2-3 साल में करोड़पति बन जाते हैं । असल जिन्दगी मे 2-3 साल मे ज्यादा कुछ नहीं बदलता

 बस पुरानी Passion pro से नयी Glamour तक ही बदलाव हो पाता हैं ।

Please USE HELMET 
😜😂😂😂😂