घरों के सामने फैले बिजली के तारों के अनोखे राज | टुल्लू क्यो जल जाता है आपका जाने यहाँ पर | Jhusi Gyaan

ये बात शायद आपको कोई न बताए। 
पर शायद आपने खुद से जानने की कोशिश की हो। कौतूहल तो हुआ ही होगा। थोड़ी कोशिश के साथ आपको शायद पता भी चल गई हो ये बात। पर बहुत से लोगो को अभी भी इसके बारे मे नहीं पता, ये जानकारी सभी के लिए है। 
फोटो देखकर अंदाजा तो लग ही गया होगा। जी हाँ, हम झूसी मे फैले इन बिजली के तारो को बात कर रहे हैं। लगभग सभी के घरो के सामने से कुछ ऊंचाई पर बिजली के पोल से 4-5 मोटे-मोटे तार समांतर क्रम से गए है। पूरा झूसी इससे घिरा हुआ है। झूसी मे इन सभी बिजली के तारो का संचालन आपके झूसी पवार-हाउस से होता है। इसका एक सबस्टेशन अपने त्रिवेणीपुरम मे भी है। डिविसन ऑफिसर वही बैठते हैं।

चलिये सीधे मुददे पर ही आते हैं। आखिर इन तारो का क्रम क्या है ? ये ऐसे क्यो लगे हैं ? क्या हमको-आपको इनसे खतरा है ? इनकी सही संख्या क्या है ? 
बहुत सारे सवाल है जिनके जवाब आज आपको मिल जाएंगे। 

ज्यादा तकनीकी नहीं, सीधी भाषा मे आपको बताते हैं ये सब। दरअसल इन सभी बिजली के तारो का काम आपके घरो मे 220 वोल्ट की नियमित सप्लाई देना है जिससे आपके घर के सारे बिजली वाले काम होते हैं। घरो मे इस्तेमाल होने वाले सभी यंत्र लगभग इसी नियम के अंतर्गत बनाए गए होते हैं। 220 वोल्ट से सप्लाई ज्यादा आने पर उपकरणो के जल जाने 

या खराब होने का खतरा होता है। कभी-कभी बिजली विभाग की तरफ से गलती से सप्लाई ज्यादा आने पर झूसी मे अक्सर टुल्लू जल जाने, फ्रिज खराब हो जाने, शॉर्ट सर्किट हो जाना आदि अनेक समस्याएँ होती रहती है। बिजली-विभाग की कोशिश यही रहती है कि 220 वोल्ट सप्लाई को निरंतर बनाए रखा जाये क्योकि इससे कम होने पर तो उपकरण चल भी 

नहीं पाते हैं और लो-वोल्टेज जैसी परेशानी होनी लगती है। आपने कूलर, पंखा आदि लो वोल्टेज होने पर धीमे-धीमे चलते देखा होगा।  कभी-कभी तो चल भी नही पाते। ये सब सप्लाई 220 वोल्ट से कम आने पर होता है। 

आइये अब बिजली के खंभों पर लगे तारो को देखते हैं। 
 हर जगह बिजली के तारो का क्रम अलग-अलग हो सकता है पर अधिकतर और झूसी मे भी थ्री फेज रूल से ही तारो को फैलाया गया है। हमारे घरो मे बिजली आने के लिए 'एक फेज और एक न्यूट्रल' का कनेक्शन चाहिए होता है। 
बिजली-विभाग की तरफ से झूसी मे बिजली के पाँच तार फैलाये गए हैं। आप फोटो देखिये। ऊपर के 1, 2 और 3 नंबर के तार, फेज तार है। ये दिखने मे थोड़े ज्यादा मोटे हैं। 
5वे नंबर का तार 'अर्थ' का है, इसे ही कभी कभी 'न्यूट्रल' भी कहते हैं। 

उदाहरण के तौर पर, झूसी मे किसी के घर बिजली की सप्लाई देनी है तो 1,2 या 3 मे से किसी भी एक से 'फेज' की सप्लाई दे देंगे और न्यूट्रल(अर्थ) जरूर से नीचे वाले 5वे नंबर के तार से देंगे।



बाकी बचे तारो के बारे मे भी बताते हैं आपको,

4थे नंबर वाला तार स्ट्रीट-लैम्प के लिए दिया होता है। इसे कॉलोनी मे ट्यूब लाइट आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बिजली-विभाग का इससे ज्यादा काम नही होता है।

और ये 6वे नंबर का तार 😀😀😃
ये बिजली-विभाग का नही, ये आपके लोकल टीवी केबल वाले भैया का है।

आखिर मे, बता दे कि ये जानकारी सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए दी गयी है, आप इन तारो को छूने, इनके पास जाने या इनमे कटिया फसाने की कोशिश न करे। ये आपके लिए जानलेवा हो सकता है।
 .

(Photo: नई झूसी, गोला बाजार)